हनुमान मंदिरों में गूंजी बजरंगबली की जय-जयकार, बड़े मंगल पर भंडारों की धूम, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद – Utkal Mail

बाराबंकी, अमृत विचार। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर श्रद्धालु हनुमान भक्ति में डूबे नजर आए। चहुंओर हे महावीर करो कल्याण…जैसे भक्तिगीतों की गूंज सुनाई देती रही। जगह-जगह लगे भंडारों की रौनक देखते ही बनी। भंडारों में प्रसाद बांटने और पाने का जोश देखने लायक रहा। धनोखर मंदिर में सुबह से बजरंगबली की झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। कुछ ऐसा ही हाल श्रीरामलीला दशहरा मंदिर, नागेश्वरनाथ, कैलाश आश्रम, लखपेड़ाबाग स्थित बालाजी मंदिर, कोतवाली मोड़, बड़ेल के हनुमान मंदिर, हड़ियाकाेल के रोगहरण हनुमान मंदिर, जरौली हनुमान मंदिर व हैदरगढ़ के विजयी हनुमान मंदिर का रहा।
भक्त मंदिरों में बैठकर हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करने में तत्लीन रहे। ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी प्रसाद चढ़ाने के लिये सुबह से भक्तों की कतार देखी गई। दिनभर बजरंगबली के जयकारों मंदिर गूंजते रहे। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में जगह-जगह लगे भंडारों में अलग-अलग रंग दिखे। देवा रोड पर भाजपा नेता पंकज गुप्ता पंकी, कोतवाली के सामने सुनील झुनझुनवाला ने भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान पल्हरी चौराहे पर अनुरुद्ध प्रताप सिंह सोनू वर्मा के नवीन प्रतिष्ठान अरविका इन्फ्राटेक एण्ड सोलर पावर के उद्घाटन एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम में राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने शिरकत की।
संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना कर भंडारे का प्रसाद भक्तजनों में वितरित किया। जबकि कोतवाली के बगल बने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, पटेल तिराहे, पुलिस चौकी सिटी, छाया चौराहा, लइयामंडी, धनोखर, सतरिख नाका और हैदरगढ़ रोड आदि जगहों पर भी भंडारा दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। इसी प्रकार रामनगर कस्बा स्थित पक्का तालाब हनुमान मंदिर पर सेमराय निवासी समाजसेवी गिरजेश, धीरज, पूर्व प्रधान आशीष रणवीर, बीडीसी बलबीर सिंह द्वारा छोला चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
मंदिर के महंत गुरुदेव सुखदेव व सतीश कुमार मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में पूरी सब्जी खीर व बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया। रामकुमार मिश्र, अजय जायसवाल व मास्टर उमेश कुमार द्वारा भक्तों को शरबत बंटवाया। नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला रानी एक की सभासद नीलम मिश्रा, समाजसेवी अवनीश मिश्रा, हरीश, अम्बरीष द्वारा पूड़ी सब्जी व बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया। नगर पंचायत के अध्यक्ष रामशरण पाठक, सभासद राजेश शुक्ला, पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी, पुतान दीक्षित एडवोकेट, रामकुमार सोनी, सपा नेता डॉ अवध राम वर्मा, ज्ञानेश वर्मा, अरविंद यादव, सुरेंद्रनाथ मिश्रा सहित भारी संख्या में लोगों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
ग्राम सीहामऊ स्थित बाबा मोतीपुरी के स्थान पर कल्लू दीक्षित के द्वारा शरबत पान कराया जा रहा था। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के देवीगंज कस्बे में बालाजी धाम, बूढ़े हनुमान मंदिर सुमेरगंज, छोटी हनुमान गढ़ी भिटरिया सहित हनुमान वाटिका आश्रम गाजीपुर में बड़ा मंगल धूमधाम के साथ मनाया गया। बजरंग बली हनुमान का अभिषेक कर चोला चढ़ाया और श्रृंगार किया। इसके बाद प्रसाद चढ़ाया और आरती हुई। विभिन्न जगहों पर शरबत, बूंदा व पूरी सब्जी का भंडारे का प्रसाद वितरण भी कराया गया। सिद्धौर ब्लॉक में देवस्थानों पर सुंदरकांड का पाठ तथा रामचरितमानस का पाठ हुआ। भागवत पेट्रोल पंप बुधनई में श्री रामचरितमानस का पाठ एवं भंडारे का आयोजन हुआ।
जिसमें एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत समेत कई गणमान्य अतिथि पहुंचे। कोठी चौराहा, मदारपुर, केसरगंज, सेमरावां सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ। हरख क्षेत्र के शरीफाबाद गांव में बीडीसी सत्यनाम शर्मा के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख रवि रावत और श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया। सीएचसी सतरिख में सोनू वर्मा द्वारा भी भंडारा किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा, डीडीसी प्रतिनिधि जीतेन्द्र यादव, रोहित शर्मा, चंद्रभान यादव आदि लोग मौज़ूद रहे।
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में पंजरौली चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर आशीष वर्मा के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ, कन्या भोज और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। शिक्षक शिवा मिश्रा ने सिरौलीगौसपुर तहसील के सामने प्रसाद वितरण की व्यवस्था संभाली। जिसमें छोले, चावल और पूडी का स्वादिष्ट प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। रसूलपुर में डॉ. रामानंद वर्मा द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। धुसेडिया, मदारपुर, मीरापुर, कोटवाधाम, रानीकटरा, बरौलिया, रसूलपुर समेत दर्जनों गांवों में बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे आयोजित किए गए।
ये भी पढ़े : बाराबंकी: चरित्र पर उठी उंगली तो आहत किशोरी ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम