खेल

''मुझे नीलामी में खरीदने का भरोसा दिया और फिर… '', बोले रजत पाटीदार क्यों RCB के लिए नहीं खेलना चाहते थे – Utkal Mail

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की अगुवाई कर रहे रजत पाटीदार 2022 सत्र को लेकर काफी निराश थे जब आश्वासन के बावजूद फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें नजरअंदाज कर दिया था। 

टीम में चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर शामिल हुए पाटीदार ने कहा कि वह तब ‘दुखी’ और ‘गुस्से’ में थे। पाटीदार ने यह भी स्वीकार किया कि आईपीएल 2025 से पहले विराट कोहली द्वारा कप्तानी सौंपे जाने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे, लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के समर्थन भरे शब्दों ने उन्हें सहज कर दिया। पाटीदार इस सत्र में आरसीबी के मध्यक्रम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 239 रन बनाए हैं। उनका लक्ष्य टीम को आईपीएल का पहला खिताब दिलाना है।

पाटीदार ने ‘आरसीबी पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘मुझे (आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले) एक संदेश मिला था कि आप तैयार रहें… हम आपको चुनेंगे। मुझे थोड़ी उम्मीद थी कि मुझे एक और मौका मिलेगा (आरसीबी के लिए खेलने का)। लेकिन मुझे मेगा नीलामी में नजरअंदाज किया गया। मैं इससे थोड़ा दुखी था।’’ 

मध्यप्रदेश के इस 31 साल के बल्लेबाज को हालांकि अपने राज्य के ही एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद आरसीबी में वापसी करने का मौका मिल गया। पाटीदार हालांकि बेंगलुरु वापस आने के लिए उत्सुक नहीं थे, क्योंकि उन्हें पता था कि बड़े खिलाड़ियों से भरी टीम में खेलने का मौका शायद ही मिले। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने (नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद) इंदौर में अपने स्थानीय मैचों में खेलना शुरू कर दिया था।  मुझे फिर फोन आया कि ‘हम आपको लवनीथ सिसोदिया की जगह चुन रहे हैं’।’’ सिसोदिया चोटिल होने के कारण उस सत्र में टीम से बाहर हो गये थे। पाटीदार ने कहा, ‘‘ मैं सच कहूं तो किसी खिलाड़ी के विकल्प के रूप में नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा। मुझे हमेशा लगता है कि मैं वहां(डगआउट में) नहीं बैठना चाहता।’’ 

कप्तान के तौर पर मध्यप्रदेश को 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले पाटीदार ने कहा, ‘‘ मैं थोड़े समय के लिए नाराज था लेकिन फिर सामान्य हो गया था।’’ पाटीदार ने कहा कि कोहली जैसे महान खिलाड़ी से कप्तान की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह दबाव महसूस कर रहे थे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज की हौसला बढ़ाने वाले शब्दों ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया। 

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे मन में कई सवाल थे, जैसे की टीम में कई बड़े खिलाड़ी है। कोहली का रूतबा बहुत बड़ा है, मैं उन्हें कुछ करने के लिए कैसे कह सकता हूं? मुझे हालांकि इस मामले में उनका पूरा समर्थन मिला था।’’ उन्होंने कहा कि आरसीबी की कमान मिलना उनके लिए सबसे यादगार दिनों में से एक है और जब कोहली ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी तो वह काफी भावुक हो गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोहली को लंबे समय तक टेलीविजन पर खेलते हुए देखा है। फिर आईपीएल और भारतीय टीम में उनके साथ खेलने का मौका मिला और उनसे कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर मैं थोड़ा चिंतित और भावुक हो गया था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ कोहली ने मुझ से कहा कि मैं इसका हकदार हूं और मैंने इसे अर्जित किया है। इससे मेरा हौसला काफी बढ़ा।’’ 

यह भी पढ़ेः IPL पर लटकी भारत-पाकिस्तान के तनाव की तलवार, जॉनसन ने विदेशी खिलाड़ियों को दी लीग से दूर रहने की सलाह


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button