PKL Season 12 Auction: 31 मई से 1 जून तक होगी खिलाड़ियों की नीलामी, देश-विदेश के प्लेयर्स होंगे शामिल – Utkal Mail

मुम्बई। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के लिए मुम्बई में 31 मई और एक जून को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। मशाल स्पोर्ट्स ने आज आगामी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों के नीलामी की तारीखों की घोषणा कर दी। सीजन 12 की यह नीलामी एक और शानदार सीजन की शुरुआत का संकेत है। एक बार फिर चैंपियन टीम अपनी ट्रॉफी बचाने उतरेगी और देश-विदेश से जुड़े प्रशंसक कबड्डी के जोश को नए स्तर पर ले जाएंगे।
प्रो कब्बडी के नये सत्र को लेकर मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के लीग अध्यक्ष अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम पीकेएल सीजन 12 के खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों की घोषणा करते हुए खुश हैं। पीकेएल खिलाड़ियों की नीलामी हमारी टीमों के लिए आगामी सीजन के लिए उच्च प्रदर्शन करने वाली टीम बनने के लिए अपनी रणनीति, दृढ़ संकल्प और महत्वाकांक्षा का प्रदर्शन करने का लॉन्च-पैड है। यह भारत के स्वदेशी खेल के लिए वैश्विक प्रतिभाओं के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है।”
यह भी पढ़ेः ”मुझे नीलामी में खरीदने का भरोसा दिया और फिर… ”, बोले रजत पाटीदार क्यों RCB के लिए नहीं खेलना चाहते थे