खेल

'Rohit Sharma Stand : पति को मिला सम्मान तो भावुक होकर रो पड़ीं पत्नी रितिका – Utkal Mail

‘Rohit Sharma Stand Naming Ceremony : अब रोहित शर्मा का नाम देश के सबसे सफलतम और महान क्रिकेटरों में लिया जाएगा। पिछले एक साल में रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है।

शुक्रवार को  ‘मुंबई चा राजा’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मान दिया है। इसके साथ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम से अलग स्टैंड बनाया गया है। हालांकि, स्टैंड के उद्घाटन के वक्त रोहित को सम्मानित किया जा रहा था तब उनकी पत्नी रितिक भावुक हो गई और उनके आंसू छलक पड़े। इस दौरान रोहित के माता-पिता और पत्नी रितिका भी मौजूद थी।

इस सम्मान समारोह में शरद पवार और देवेन्द्र फडनवीस भी मौजूद रहे। रोहित शर्मा अब क्रिकेट के 2 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं मई 2025 में उन्होंने अपने टेस्ट करियर को भी विराम दे दिया है, वो अब सिर्फ ODI टीम में खेलते हुए दिखेंगे।

यह भी पढ़ें:- Lucknow Crime News : कामदगिरी इंटरप्राइजेज के निदेशक पर 50 लाख गबन का आरोप

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button