भारत
जम्मू कश्मीर के सांबा में शुरू तलाशी अभियान, तीन संदिग्ध आतंकवादियों के होने की मिली सूचना – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में एक वन क्षेत्र के पास तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार को तलाश अभियान शुरू कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने सुबह के समय नांगल, चिल्ला डांगा, गोरान और आसपास के जंगलों की घेराबंदी कर गहन तलाश अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि तीन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक संदिग्ध आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
यह भी पढ़ेः शशि थरूर, कनिमोझी, सुप्रिया सुले समेत ये 7 सांसद दुनिया के सामने खोलेंगे पाकिस्तान की पोल, मोदी सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी