यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तानी जासूस होने का लगा आरोप, जानें पूरा मामला – Utkal Mail

नई दिल्ली। हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल छह पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला यूट्यूबर और अन्य लोग पाकिस्तान की ISI के संपर्क में थे।
इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने कैथल से 25 साल के युवक देवेंद्र, पानीपत से एक मुस्लिम युवक को जासूसी के आरोप में नूंह से अरेस्ट किया था। अब महिला यूट्यूबर को पानीपत से गिरफ्तार किया गया है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने को लेकर वह दिल्ली मे पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी और यहां पर उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी।
इस दौरान ज्योति ने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे बातें होनी लगी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी है और अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के जानकार अली ने ही पाकिस्तान में उसके घूमने, रुकने का प्रबन्ध किया था।
अली ने पाकिस्तानी इटेंलिजेंस के अधिकारियो से मुलाकात करवाई थी। बाद में वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। जब वह भारत लौटी तो व्हाट्स ऐप, स्नैप चैट और टैलीग्राम के जरिये उनसे संपर्क में रही थी। इस दौरान वह पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी कई बार मिली।