IPL 2025: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला – Utkal Mail

जयपुरः पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 59वें मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के बाद अय्यर ने कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है। ईमानदारी से कहूं मौका मिलने पर बहुत उत्साहित हैं। हम सभी अवसरों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने की प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मैच में तीन विदेशी खिलाड़ी खेल रहे है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करना जारी रखेंगे। वह निचले क्रम में आएंगे। जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना मफाका को एकादश में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
राजस्थान रॉयल्स (एकादश):- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।
पंजाब किंग्स (एकादश):-प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिशेल ओवेन, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ेः क्रिकेट में अच्छा होना और लगातार अभ्यास करना निश्चित ही सफलता दिलाएगाः राहुल द्रविड़