तौलिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ श्रमिकों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक – Utkal Mail

सोलापुर। महाराष्ट्र में सोलापुर शहर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में एक तौलिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग में आठ श्रमिकों की मौत हो गई है। शनिवार को एमआईडीसी में सेंट्रल टेक्सटाइल मिल फैक्ट्री में लगी आग में आठ श्रमिकों की जलकर मौत हो गई। बताया गया है कि कपड़ा फैक्ट्री का मालिक वहीं रहता है। धुआं निकलता देख इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। कुम्भारी उप केंद्र, मार्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सोलापुर जिला अस्पताल से सरकारी एंबुलेंस भेजी गईं। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन और दमकल विभाग ने अथक प्रयास किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक फैक्टरी में लगी आग में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने के कारण तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में तड़के करीब 3:45 बजे आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट लग रहा है। घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के सोलापुर में एक फैक्टरी में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु की खबर बेहद दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोलापुर, महाराष्ट्र में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से मुझे गहरा दुख है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।”
यह भी पढ़ें: Turkey On Kashmir: पहले PAK का समर्थन और अब कश्मीर पर बात, पाकिस्तान के फेवर में खुलकर आया तुर्की, जानिए क्या बोला भारत