खेल

Playoff में बने रहने को लखनऊ के लिए आज की जीत जरुरी, सनराइजर्स से होगी काटे की टक्कर  – Utkal Mail


लखनऊ अमृत विचार। इकाना स्टेडियम पर सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद से महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इसके लिए धाकड़ बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमों ने रविवार को मैदान में जमकर अभ्यास किया। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं। इसमें एलएसजी ने चार में जीत दर्ज की है। इकाना पर पहली बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। यहां की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में कोई भी टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

हालांकि पिछले मैच के आधार पर एलएसजी का पलड़ भारी है, क्योंकि इसी सत्र में टीम हैदराबाद को मात दे चुकी है। किंतु अहम मुकाबले में एलएसजी को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। प्लेऑफ से बाहर हो चुके सनराइजर्स पर किसी तरह का दबाव नहीं है। इससे उनके खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे। एलएसजी प्रबंधन के लिए अंतिम एकादश का चुनाव चुनौती से कम नहीं होगा। पंत जहां फ्लाप चल रहे हैं, वहीं निकोलस पूरन का बल्ला भी कुछ मुकाबलों से खामोश है। उन्होंने पांच मैचों में 61 रन ही बनाए हैं। मिचेल मार्श (10 मैच में 378 रन), एडन मार्करम (11 मैच में 348 रन) और आयुष बडोनी (11 मैच में 326 रन) से उम्मदें हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रमण को तहस-नहस करने में आवेश और शार्दुल ठाकुर सक्षम हैं। शार्दुल ने अभिषेक को आईपीएल में तीन बार आउट किया है। सनराइजर्स के फिनिशर क्लासन को शार्दुल ने पांच टी-20 पारियों में दो बार आउट कर किया है। युवा स्पिनर दिग्वेश राठी से टीम प्रबंधन को खासी उम्मीदें हैं।

ट्रेविस का खेलना संदिग्ध

सनराइजर्स के ट्रेविस हेड को कोविड पॉजीटिव पाये गए थे। ऐसे में वह यात्रा नहीं कर सकते थे। इसके चलते वह अभीत लखनऊ नहीं पहुंचे हैं। सोमवार की सुबह वह टीम से जुड़ेंगे, लेकिन उनका खेलना संदिग्ध है।

इकाना स्टेडियम पर LSG और SRH ने किया अभ्यास

इकाना स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। लखनऊ टीम प्रबंधन की निगाहें कप्तान ऋषभ पंत और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन पर लगी रही।

news post  (4)

दोनों ने तेज और स्पिन गेंदों पर छक्के लगाने का अभ्यास किया। कई लंबे छक्के भी लगाए। मिचेल मार्श और मार्करम ने भी खुल कर बल्लेबाजी की और गेंद को कई बार बाउंड्री के पार पहुंचाया। राठी के साथ ही अन्य गेंदबाजों ने भी देर तक नेट्स में अभ्यास किया। हेनरी और अभिषेक शर्मा ने अभ्यास सत्र में लंबे शॉट लगाये।

LSG से जुड़कर उत्साहित हूं: विलियम

लखनऊ सुपर जायंट्स में चोटिल स्पीड स्टार मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओरुर्के को शामिल किया गया है।

news post  (9)

पत्रकारों से बातचीत में ओरुर्के ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग का हिस्सा बन कर खुश हूं। खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम करिश्माई प्रदर्शन में सक्षम है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि टीम में जगह मिलेगी या नहीं। मेरा तो लक्ष्य आईपीएल का लुत्फ उठाना है। हां खुशी होगी यदि एक भी मैच खेलने को मिले। भारत-पाक तनाव के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे तो ऐसा कुछ भी नहीं लगा। सुरक्षा को लेकर भी कोई परेशानी नहीं है।

news post  (5)

शानदार प्रदर्शन को तैयार है टीम : विटोरी

news post  (7)

सनराइजर्स हैदराबाद के चीफ कोच डैनियल विटोरी ने कहा कि हमारी टीम शानदार प्रदर्शन करने को तैयार है। मुकाबलों के बीच में कोई बहुत बड़ा ब्रेक नहीं हुआ है। किसी भी टीम के प्रदर्शन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल में हमारी टीम ने धमाकेदार आगाज किया।

news post  (6)

कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन खराब होने पर टीम के मनोबल पर असर पड़ा। मेरे अनुसार कुछ मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कभी मैच में बल्लेबाजी चली तो कभी गेंदबाजी। एक टीम की तरह प्रदर्शन नहीं कर सके। इसी का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा

news post  (8)

ये भी पढ़े : LSG vs SRH : मैच के चलते बदली रहेगी इकाना के पास यातायात व्यवस्था, लखनऊ में इन रास्तों पर रूट डायवर्जन

 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button