खेल

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए मिला 206 रन का लक्ष्य – Utkal Mail

लखनऊ। लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन बनाए। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गये इस मैच में एलएसजी के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने 61 और मिचेल मार्श ने 65 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। सनराइजर्स के लिए ईशान मलिंगा ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए।

दरअसल, मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की बदौलत मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने सात विकेट पर 205 रन बनाए हैं। मार्श ने 39 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 65 जबकि मार्कराम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जड़े। दोनों की आक्रामक पारी से एलएसजी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए। मार्श ने अपने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर शुरुआत की, जबकि मार्कराम ने पारी के दूसरे ओवर में पदार्पण कर रहे वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे के खिलाफ स्ट्रेट में बाउंड्री लगाई। कमिंस ने रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले दुबे को जल्द ही गेंद थमा दी और एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने इस नए खिलाड़ी को निशाना बनाने की पूरी कोशिश की।

मार्श ने उनके पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन की तरफ छक्का जड़ा जबकि मार्कराम ने इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। पारी के इस चौथे ओवर में मार्कराम को स्टंप करने का मुश्किल मौका इशान किशन ने गंवा दिया। उन्हें नौवें ओवर में पारी का दूसरा जीवनदान मिला जब अनिकेत वर्मा ने जीशान अंसारी की गेंद पर उनका कैच टपका दिया। उन्होंने इसके जश्न में दुबे के खिलाफ छक्का जड़ा, लेकिन इस 22 साल के गेंदबाज ने मार्श को आउट कर इस लीग की पहली सफलता हासिल की।

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे कप्तान ऋषभ पंत का खराब लय जारी रहा। वह सात रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर रिटर्न कैच दे बैठे, एलएसजी की टीम इसके बाद 11वें से 15वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी। निकोलन पूरन ने 26 गेंद में 45 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया, लेकिन वह सहजता से छक्के लगाने में संघर्ष करते दिखे। मौजूदा सत्र में पहली बार गेंदबाजी कर रहे नीतिश रेड्डी ने आखिरी ओवर में 20 रन खर्च किए। आकाश दीप ने अपनी पहली और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर एलएसजी के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button