भारत

अशोका यूनिवर्सिटी प्रोफेसर केसः NHRC ने हरियाणा के पुलिस प्रमुख को जारी किया नोटिस, एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट – Utkal Mail

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को कहा कि उसने अशोका यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी और उन्हें हिरासत में भेजे जाने के मामले में हरियाणा के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है तथा एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने इस गिरफ्तारी से संबंधित खबर का ‘स्वत: संज्ञान’ लिया है। 

आयोग ने कहा कि ‘खबर में उन आरोपों का सार है जिनके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और यह खबर प्रथम दृष्टया खुलासा करती है कि उक्त प्रोफेसर के मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है।’ अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद के वकील और पुलिस ने पहले बताया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने समेत कड़े आरोपों में दो प्राथमिकियां दर्ज किये जाने के बाद रविवार को खान को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। 

एनएचआरसी ने कहा कि उसने ‘20 मई को यह समाचार देखा कि हरियाणा में अशोका यूनिवर्सिटी (एक मानद विश्वविद्यालय) के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया है।’ उसने कहा कि इसलिए, आयोग ने इस कथित घटना का स्वतः संज्ञान लेने के लिए इसे उपयुक्त मामला माना है। तदनुसार, आयोग ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

यह भी पढ़ेः Chhattisgarh Encounter: 26 से अधिक नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बसवा राजू मारा गया! , सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button