भारत
फ्लाइट पर गिरी बिजली से टूट गया अगला हिस्सा, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था विमान – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 खराब मौसम के कारण बड़े हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि विमान ( फ्लाइट) पर बिजली गिरने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, इतना ही नहीं विमान को तीव्र टर्बुलेंस का भी सामना करना पड़ा।
दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 बुधवार शाम को श्रीनगर के ऊपर थी और वहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। तभी फ्लाइट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक विमान में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
समाचार अपडेट किया जा रहा है…