खेल

इकाना स्टेडियम की ओर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, RCB और SRH के बीच होगा मैच, जमकर अभ्यास कर रहे खिलाड़ी – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचार। इकाना पर शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी होने वाले मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी। इसका अंदाजा गुरुवार शाम अभ्यास सत्र के दौरान स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ को देख कर लग गया। आरसीबी की जर्सी और झंडे स्टेडियम के बाहर पहुंचे थे। दोनों टीमों ने गुरुवार शाम जमकर अभ्यास किया।

आईपीएल ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। उसका प्रयास अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का होगा। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद भी जीत के साथ लखनऊ से विदा लेना चाहेगी। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को क्वालिफायर में हारने के बावजूद एलिमिनेटर मैच खेलने का मौका मिलता है। 

इसका फायदा लेने को आरसीबी के खिलाड़ी इकाना में शानदार प्रदर्शन करने को तैयार है। टीम की मजबूती की बात करे तो बेंगलुरु की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण, सभी में अव्वल है। बल्लेबाजी में किंग कोहली की धमक बताने के लिए उनके अब तक किए गए प्रदर्शन ही पर्याप्त है। टीम के मुख्य बल्लेबाज विराट ने 11 मैच में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं। 

कप्तान रजत पाटीदार 11 मैच में 239 रन और फिल सॉल्ट नौ मैच में 239 रन बनाकर अपनी फार्म साबित की है। टीम में टिम डेविड के जुड़ने से भी बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। रॉरूल चैलेंजर्स के चोटिल जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी टीम पर भारी पड़ सकती हैं। लेकिन उनकी कमी को दूर करने को भुवनेश्वर और क्रुणाल पंड्या पूरी तरह से तैयार हैं। वह टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं तो यश दयाल ने 11 मैच में 10 विकेट चटकाये हैं। स्पिनर क्रुणाल पंड्या भी पीछे नहीं है। उन्होंने 11 मैच में 14 विकेट लेकर विरोधी टीम को सस्ते में समेटा है।
इनसेट

तोड़ सकती हैं बेंगलुरू का शीर्ष पर पहुंचने का सपना

सनराइजर्स हैदराबाद टीम भले ही प्लेऑफ से बाहर चुकी है, लेकिन उसे कमजोर समझना आरसीबी को भारी पड़ सकता है। इकाना में हैदराबाद ने 205 रन के स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से 206 रन बनाकर मेजबान लखनऊ को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर रास्ता दिखा उसका खेल बिगाड़ दिया। बिना किसी दबाव के खेल रही हैदराबाद शानदार प्रदर्शन करके आरसीबी के शीर्ष पर पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर सकती है। इकाना स्टेडियम पर ही सनराइजर्स के अभिषेक ने 20 गेंदों में 59 रन बनाकर अपने बेस्ट फार्म में होने का संकेत दिया है। 

अभिषेक को रोकना बेंगलुरू के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इकाना स्टेडियम का विकेट हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ। इशान किशन ने 28 गेंदों में 35 रन, हेनरी क्लासेन ने 28 गेंदों में 47 रन और मेंडिस ने 21 गेंदों में 32 रन बनाये थे। गेंदबाजी में हर्षल पटेल बंगलूरू के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। कप्तान कमिंस भी किसी टीम को सस्ते में पवेलियन भेज सकते हैं।

विराट ने नेट्स पर फिल साल्ट के साथ किया अभ्यास

अभ्यास के लिए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जब गुरुवार को इकाना स्टेडियम पहुंचे तो क्रिकेट प्रमियों की नजर उन पर ही टिकी थी। कोहली ने वार्म के बाद नेट पर अभ्यास किया। उन्होंने विकेट से दूर जाती गेंदों से कोई छेड़खानी नहीं की।

कुछ गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया। उनके साथ अभ्यास कर रहे फिल सॉल्ट उनके रंग में रंगे नजर आए। साल्ट ने भी कई लंबे छक्के लगाए। आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार और टिम डेविड ने भी बल्लेबाजी में अपने हाथ आजमाए। सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरी क्लोसन और अभिषेक शर्मा ने भी कई लंबे शाट खेले। 

news post  (7)

कप्तान कमिंस ने काफी देर तक गेंदबाजी की। टीम में शामिल लखनऊ के स्पिनर जीशान अंसारी ने बॉलिंग की धार को निखारा स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली सतह पर मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में सनराइजर्स के प्लेइंग इलेवन में जीशान का जगह मिलना तय माना जा रहा है। अपनी गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों के सामने समस्या खड़ा कर सकते है।

RCB और SRHके बीच आईपीएल मैच

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने शहीद पथ व आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह निर्देश गुरुवार देर शाम डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने जारी किए।

रोडवेज बसें/निजी बसें व्यवसायिक वाहन

– शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) प्रतिबंधित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे । निजी वाहनो एवं किराये की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी।

– सुलतानपुर रोड पर अमूल तिराहा से वाहन डायवर्ट होंगे। साथ ही अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से।

– रोडवेज की तरफ से डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।

सिटी बसें:-

– मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी। साथ ही सड़क की दाईं तरफ चलेंगी।

आटो/ई-रिक्शाः-

– ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा।

– इसी प्रकार आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।

– अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/आटों अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे व पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। -सुलतानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू माल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।

– किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे।

निजी वाहनः-

– जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

– जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नहीं है वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियो माल में पार्किंग दिया जाएगा। प्लासियो माल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।

दो पहिया वाहनः-

– समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो माल के पीछे वाहन पार्क करेंगे।

– वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर माल व पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाए।

– वाहनों का पलासियो माल के सामने या स्टेडियम के सामने इधर-ऊधर अवैध पार्किंग करने पर टोईंग एवं क्लैंप लगाने की कार्रवाई की जायेगी।

– टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप सहित प्रदर्शित होगा।

– सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट अथवा अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आएंगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें। मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे।

– मैच के दिन टिकटों की विक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा। पूर्व से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आएं। आनलाईन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कापी लेकर आएं। हार्ड कापी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा।

– मैच प्रारंभ होने के तीन घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जाएगा, फिर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।

– पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एंड ड्राप स्टैंड होगा, जहां निजी वाहन, आटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे।

– कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दंडनीय अपराध होगा।

ये भी पढ़े : FIH Hockey Pro League : भारतीय पुरुष हॉकी टीम की 24 सदस्यीय टीम का ऐलान, यूरोपीय चरण के लिए Pro League में कप्तान होंगे हरमनप्रीत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button