भारत

नॉर्थ ईस्ट में दोगुनी खुशियांः अडानी के बाद अंबानी का बड़ा ऐलान, रिलायंस समूह ने रखा 5 साल में निवेश 75 हजार करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य  – Utkal Mail

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि उनके समूह ने पूर्वोत्तर राज्यों में दूरसंचार, बायोगैस, खुदरा कारोबार, स्वास्थ्य और खेल-कूद जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नए निवेश के साथ पांच साल में कुल निवेश 75 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। रिलायंस ने इन राज्यों में अभी करीब 30 हजार करोड़ का निवेश कर रखा है। इस तरह पांच वर्षों में समूह वहां करीब 45 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए श्री अंबानी ने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों से पूर्वोत्तर हाशिये से निकल कर भारत के विकास के नक्शे पर उभर आया है। 

अंबानी ने यहां भारत मंडपम में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर केंद्रित आज से शुरू हुए दो दिन के निवेश सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्राकृतिक एवं खनिज सम्पदा एवं कार्यकुशल मानव संसाधन से सम्पन्न उस क्षेत्र में कारोबार की संभावनाओं और वहां के लिए अपनी योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ में कहा कि रिलायंस के प्रस्तावित निवेश से क्षेत्र में अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के 25 लाख अवसर पैदा होंगे। 

उन्होंने इन राज्यों में 350 बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का 5जी नेटवर्क पूर्वोत्तर राज्यों की करीब 90 फीसदी आबादी तक पहुंच गया है। 50 लाख लोग जियो 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं और इस वर्ष यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। अंबानी ने यह भी कहा कि रिलायंस रिटेल पूर्वोत्तर के किसानों की आय बढ़ाने के लिए उनसे सीधी खरीद को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने पूर्वोत्तर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में समूह के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल स्थापित किया है। इसके साथ ही फाउंडेशन जीनोमिक डेटा का उपयोग करके स्तन कैंसर की देखभाल के लिए मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ सहयोग कर रहा है। 

गुवाहाटी में फाउंडेशन ने एक एडवांस मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक और रिसर्च प्रयोगशाला बनाई है। यह भारत में सबसे बड़ी जीनोम सीक्वेंस क्षमताओं से लैस होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व राज्यों में रिलायंस फाउंडेशन सभी आठ राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा, जिनसे निकले युवा ओलंपिक में पदक विजेता बन सकेंगे। 

यह भी पढ़ेः Adani Group ने किया बड़ा ऐलान, बदलेगी पूर्वोत्तर राज्यों की तस्वीर, एक लाख करोड़ का करेंगे निवेश




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button