IPL 2025 – GT vs CSK: डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाया अर्धशतक, गुजरात को दिया 231 रनों का लक्ष्य – Utkal Mail

GT vs CSK News : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 67वां मैच रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिसमें चेन्नई ने दमदार शुरुआत दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसमें चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 34 रन बनाए। वहीं, डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी कर 35 गेंदे में अपना अर्धशतक पूरा किया। डेवोन कॉनवे ने छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 52 रन बनाए। हालांकि, लम्बे शॉट लगाने के चलते वह अपना विकेट गवां बैठे। उर्मिल पटेल 37 रन, शिवम दुबे 17 रन और डेवाल्ड ब्रेविस भी 57 रन बनाकर आउट हो गए। 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाते हुए गुजरात को 231 रनों का लक्ष्य दिया।
खबर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK ने जीता टॉस, गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले लिया बल्लेबाजी करने का फैसला