MumbaiRains: मुंबई में आफत की बारिश, सड़के बनी समंदर, ट्रेन-विमान सेवाएं प्रभावित, ऑरेंज अलर्ट जारी – Utkal Mail

मुंबई में कुछ घंटों की लगातार बारिश के कारण सोमवार को कई निचले इलाकों में और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते सुबह के समय लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ ही शहर के कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी के बीच मुंबई के कुछ हिस्सों में कुछ घंटों तक भारी बारिश हुई।
भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में विभिन्न ट्रेन की आवाजाही धीमी हो गई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, ‘‘उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी रफ्तार कम कर दी गई है।’’ यात्रियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेन के देरी से चलने के संबंध में शिकायत की। लेकिन, पश्चिमी रेलवे ने दावा किया कि उसकी पटरियों पर पानी नहीं जमा हुआ है और उसके गलियारे पर ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है, हालांकि यात्रियों ने कुछ देरी की शिकायत की है।
किंग्स सर्किल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, द्वीप शहर में सबसे अधिक वर्षा नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई । यहां 104 मिलीमीटर बारिश हुई, जिसके बाद 86 मिलीमीटर बारिश के साथ ए वार्ड ऑफिस दूसरे स्थान पर रहा जबकि कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिलीमीटर और नगर मुख्यालय में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सुबह 10 बजे के आसपास बारिश में कमी आई, लेकिन आसमान बादलों से भरा रहा। इससे पहले दिन में आईएमडी ने ‘नाउकास्ट’ चेतावनी जारी की थी, जिसमें मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आईएमडी मुंबई ने अगले 24 घंटों के दौरान महानगर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। पूर्वानुमान में कहा गया है, ‘‘आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है, इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी।
शहर और उपनगरों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।’’ बीएमसी ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 24 मिनट पर 4.75 मीटर ऊंची लहरें और फिर रात 11 बजकर नौ मिनट पर 4.17 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है। जबकि शाम पांच बजकर 18 मिनट पर 1.63 मीटर और मंगलवार सुबह पांच बजकर 21 मिनट पर 0.04 मीटर नीची लहरों दर्ज किए जाने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से यह चेतावनी तब जारी की गई, जब शहर में सुबह से ही तेज बारिश, गरज के साथ बौछार होने लगी, खास तौर पर पनवेल जैसे इलाकों में जहां लोगों ने सुबह से ही लगातार आंधी-तूफान की सूचना दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई की लोकल ट्रेनें तीनों मुख्य लाइनों- सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर पर देरी से चल रही हैं, क्योंकि शहर में भारी बारिश हो रही है। लोकल ट्रेन को मुंबई शहर की जीवन रेखा माना जाता है। यात्रियों की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल रेलवे लाइन पर सभी ट्रेनें 15-25 मिनट की देरी से चल रही हैं।
बारिश के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव हुआ और परिवहन तथा विमान सेवा बाधित हुई। कुर्ला, सायन, दादर और परेल समेत कई निचले इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सुबह-सुबह सड़कों पर वाहनों को पानी में डूबा हुआ देखा गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, आज शहर या उपनगरीय क्षेत्रों में कहीं भी ज्यादा जलभराव नहीं हुआ। हालांकि, शहर के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई। रविवार सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे के बीच मुंबई में शहरी क्षेत्र में 58 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 19 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़े : चंडीगढ़ PGI ने किया ‘Acromegaly’ से पीड़ित मरीज का ऑपरेशन, अनियंत्रित हार्मोन स्तर के कारण शरीर बढ़कर हुआ 7.7 फुट