खेल

FIH प्रो लीग लाया है भारतीय हॉकी के लिए सुनहेरा मौका, बोले हार्दिक सिंह- खिलाड़ियों के लिए खुलेंगे  विश्व कप के रास्ते – Utkal Mail

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में हर अंक के लिये मेहनत करेगा ताकि खिताब जीतकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर सके। भारतीय टीम एफआईएच अंकतालिका में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड शीर्ष पर और बेल्जियम दूसरे स्थान पर है। 

प्रो लीग का यूरोप चरण सात जून से शुरू होगा और टूर्नामेंट के विजेता को 2026 विश्व कप में अपने आप जगह मिलेगी। हार्दिक ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘हमने टीम में इस बारे में बात की है और मेरा मानना है कि रणनीति पर टिके रहकर, पर्याप्त अंक लेकर और जीत के लिये मेहनत करके हमारे पास प्रो लीग के जरिये विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका है।’’

आस्ट्रेलिया इस समय प्रो लीग में छठे स्थान पर है और लीग का पिछला चैम्पियन होने के नाते उसे विश्व कप में सीधे प्रवेश मिल गया है। बेल्जियम और नीदरलैंड मेजबान होने के नाते स्वत: क्वालीफाई करेंगे। जर्मनी पांचवें स्थान पर है और उसे अभी छह मैच और खेलने है। भारत की क्वालीफिकेशन की उम्मीदों के लिये जर्मनी ही खतरा हो सकता है। 

हार्दिक ने कहा, ‘‘बेल्जियम और नीदरलैंड विश्व कप 2026 के मेजबान होने के नाते स्वत: क्वालीफाई कर लेंगे। इसके बाद इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहते हैं।’’ भारत को यूरोप चरण में नीदरलैंड के खिलाफ सात और नौ जून को और अर्जेंटीना से 11 और 12 जून को खेलना है। टीम 14 और 15 जून को एंटवर्प में आस्ट्रेलिया से खेलेगी और बेल्जियम से सामना 21 और 22 जून को होगा। भारतीय टीम पिछले तीन सप्ताह से यूरोप दौरे की तैयारी बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर कर रही है। 

हार्दिक ने कहा, ‘‘ये सत्र काफी कठिन थे। कोच और वैज्ञानिक सलाहकार एलेन ने काफी मेहनत की है। दम खम और अनुकूलन पर काफी काम किया गया क्योंकि हमें लगातार मैच खेलने हैं।’’

यह भी पढ़ेः MS Dhoni: ‘अब समय आ गया है जब…’, आईपीएल में धोनी के भविष्य पर पूर्व क्रिकेटर के बयान से मचा हड़कंप


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button