भारत

छत्तीसगढ़ : भारत का AI डेटा सेंटर हब बनेगा रायपुर, ESDS की पहल से 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव – Utkal Mail

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सोल्युशन लिमिटेड ने 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी और वाइस प्रेसिडेंट लोकेश शर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नयी दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में मुलाकात कर यह प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि यह सेंटर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा। 

इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को एआई, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने का मौका मिलेगा। श्री साय ने प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, “डिजिटल इंडिया की भावना को छत्तीसगढ़ में धरातल पर उतारने के लिए यह निवेश मील का पत्थर साबित होगा। सरकार हरसंभव सहायता देगी ताकि यह परियोजना जल्द से जल्द मूर्तरूप ले।” 

ESDS की यह पहल छत्तीसगढ़ को एक टेक्नोलॉजी हब बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए उच्च स्तरीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। यह सेंटर राज्य के आईटी इकोसिस्टम को मजबूती देगा और डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह व नयी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी उपस्थित थीं।

ये भी पढ़े : Ola Electric जल्द शुरू कर सकता है Roadster X की बिक्री, सड़क पर दौड़ेगी पहली इलेक्ट्रिक बाइक


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button