खेल
IPL 2025: लगातार दूसरे मैच से बाहर हुए चहल, डायरेक्ट खेंलेंगे प्लेऑफ, जानें क्या है वजह – Utkal Mail

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ऊंगली की चोट के कारण लगातार दूसरे आईपीएल मैच से बाहर हैं लेकिन प्लेऑफ से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है।
पंजाब किंग्स ने चहल पर 18 करोड़ रूपये खर्च किये थे जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे स्पिनर बने। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच नहीं खेल सकेंगे। इससे पहले शनिवार को वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाये थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,‘‘उनकी ऊंगली में चोट है लेकिन वह प्लेआफ तक फिट हो जायेंगे।’’
चहल की गैर मौजूदगी में हरप्रीत बरार पंजाब के मुख्य स्पिनर रहे। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेआफ में पहुंची है।
यह भी पढ़ेः IPL 2025: टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी RCB, जानें क्या है LSG का हाल