खेल

Traffic Diversion : इकाना स्टेडियम के पास आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें कहां से आएंगे-जाएंगे वाहन – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने शहीद पथ व आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यह निर्देश सोमवार देर शाम डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने जारी किए।

रोडवेज बसें/निजी बसें व्यवसायिक वाहन:-

-शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) प्रतिबंधित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे । निजी वाहनो एवं किराये की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी।

-सुलतानपुर रोड पर अमूल तिराहा से वाहन डायवर्ट होंगे। साथ ही अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से।

-रोजवेज की तरफ से डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।

सिटी बसें:-

-मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी। साथ ही सड़क की दाईं तरफ चलेंगी।

आटो/ई-रिक्शाः-

-ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा।

-इसी प्रकार आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।

-अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/आटों अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे व पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। -सुलतानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू माल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।

-किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठाएंगे।

निजी वाहनः-

-जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

-जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नहीं है वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को पलासियो माल में पार्किंग दिया जाएगा। पलासियो माल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।

दो पहिया वाहनः-

-समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें।

-वीवीआएपी/वीआइपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर माल व पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाए।

-वाहनों का पलासियो माल के सामने या स्टेडियम के सामने ईधर-ऊधर अवैध पार्किंग करने पर टोईंग एवं क्लैंप लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

-टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप सहित प्रदर्शित होगा।

-सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट अथवा अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आएंगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें। मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे।

-मैच के दिन टिकटों की विक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा। पूर्व से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आएं। आनलाईन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कापी लेकर आएं। हार्ड कापी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा।

-मैच प्रारंभ होने के तीन घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जाएगा, फिर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।

-पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एंड ड्राप स्टैंड होगा, जहां निजी वाहन, आटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे।

-कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दंडनीय अपराध होगा।

ये भी पढ़े :  IPL 2025: मुंबई ने पंजाब के सामने रखा 185 रनों का लक्ष्य, सूर्या ने लगाई फिफ्टी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button