IND vs ENG: टेस्ट सीरीज को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कौन से App पर देख पाएंगे सभी मुकाबले – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः आईपीएल 2025 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां 20 जून से दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच, सीरीज के डिजिटल राइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण अब फैंस अपने मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप के जरिए देख सकेंगे, जबकि टेलीविजन प्रसारण के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं।
जियो हॉटस्टार ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि उन्होंने इस सीरीज के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं। जियो हॉटस्टार ने सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क (कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) के साथ डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए करार किया है। इसका मतलब है कि मोबाइल और लैपटॉप उपयोगकर्ता अब जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। पहले इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के डिजिटल राइट्स केवल Sony Liv के पास थे।
टीवी पर प्रसारण
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार के बीच केवल डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए करार हुआ है। टेलीविजन पर इस सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होगा। बता दें कि सोनी ने 2024 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हासिल किए थे, जो 2031 तक वैध हैं। इस करार के तहत इंग्लैंड में होने वाली सभी क्रिकेट सीरीज का प्रसारण भारत में सोनी नेटवर्क पर होगा।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 20 जून से, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट- 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम में
तीसरा टेस्ट- 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन में
चौथा टेस्ट- 23 से 27 जुलाई, मैनचेस्टर में
पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई से 4 अगस्त, द ओवल, लंदन
यह भी पढ़ेः IPL 2025: लगातार दूसरे मैच से बाहर हुए चहल, डायरेक्ट खेंलेंगे प्लेऑफ, जानें क्या है वजह