लालू परिवार में खुशी, तेजस्वी यादव बने पिता, राजद कार्यालय में जश्न का माहौल – Utkal Mail

पटना। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी को पौत्र प्राप्ति की खुशी में आज राजद के राज्य कार्यालय में जश्न का माहौल है। तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने की खुशी में सुबह राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई।
कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव और राजश्री यादव को इस बात के लिए बधाई दी। इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष आभा लता सहित बड़ी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई और बधाई दी।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: पीबी सहित तीन महाविद्यालय के छात्रों को ही मिलेगी स्कॉलरशिप, अन्य पर संकट