LSG vs RCB: ऋषभ पंत पर BCCI ने लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है वजह – Utkal Mail

लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मंगलवार को यहां खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘यह धीमी ओवर गति से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सत्र का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों में से प्रत्येक पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।’’ पंत की 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन की शानदार पारी के बावजूद मेजबान लखनऊ को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ेः Corona is Back: महाराष्ट्र में 66, यूपी में 10 नए केस, देश में अब तक 11 लोगों की हुई मौत, अरुणाचल प्रदेश से सामने आया ताजा मामला