दक्षिण कोरिया नौसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पोहांग के पहाड़ी इलाके में हुआ हादसा – Utkal Mail

सियोल। दक्षिण कोरियाई नौसेना का एक विमान दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई मीडिया आउटलेट्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चार लोगों को ले जा रहा गश्ती विमान बुधवार स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 1:52 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया कि पहाड़ियों के बीच से धुआं उठ रहा था।
कोरियाई नौसेना के बयान में कहा है कि यह विमान गश्ती के दौरान दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग में अपने बेस से 1 बजकर 43 मिनट पर दोपहर को रवाना हुआ था, लेकिन किसी अज्ञात कारण से यह जमीन पर आ गिरा आगे बयान में कहा गया है कि नौसेना विमान में सवार ४ लोगों की स्थिति, दुर्घटना की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़े : इटली पंहुचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को किया रेखांकित