विदेश

Scripps National Spelling Bee : कौन है 13 वर्षीय फैजान जाकी, जिन्होंने जीती ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ 2025, जीते 50,000 डॉलर – Utkal Mail

न्यूयॉर्क। टेक्सास के 13 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र फैजन जाकी ने ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता जीत ली है। जाकी ने प्रतियोगिता के आखिर में अंतिम शब्द ‘एक्लेरसिसमेंट’ का उच्चारण बिल्कुल सही किया और इस प्रतिष्ठित अमेरिकी प्रतियोगिता में भारतीय समुदाय के बच्चों का दबदबा कायम रखा। जाकी ने बृहस्पतिवार रात सर्वदन्या कदम को पछाड़ते हुए ‘2025 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ जीत ली। 

सी. एम. राइस मिड्ल स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र जाकी 2024 में इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे थे और पिछले साल भी एक और भारतीय-अमेरिकी बृहत सोमा ने यह प्रतियोगिता जीती थी। ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का जाकी का यह चौथा प्रयास था। जाकी ने 21वें राउंड में ‘एक्लेरसिसमेंट’ का बिल्कुल सही उच्चारण किया जिसका अर्थ होता है, ‘‘किसी अस्पष्ट चीज का स्पष्ट होना, यानी आत्मज्ञान’’। 

जाकी ने बृहस्पतिवार रात को अंतिम आठ प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया, जिसके साथ ही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का समापन हो गया। हालांकि इस साल की प्रतियोगिता में आठवें राउंड में ही जाकी के सामने विजेता बनने का मौका आया था, जब दो प्रतियोगियों ने गलत वर्तनी बताई थी। ये आठवां राउंड आखिरी हो सकता था क्योंकि सर्वदन्या कदम और सर्व धरावने ने पूछे गए शब्द की वर्तनी गलत बताई थी। 

जाहिर तौर पर जाकी के लिए जीतने का यह बड़ा मौका था। फिर जाकी से ‘कॉमेलिना’ शब्द की वर्तनी पूछी गई, लेकिन शब्द की व्याख्या सुनने से पहले ही उन्होंने जल्दबाजी में उत्साह में आकर उसकी वर्तनी गलत बता दी। उन्होंने ‘कॉमेलिना’ के शुरुआती अक्षर ‘के-ए-एम’ बताए जो गलत था। हालांकि बाद में उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सर्वदन्या एवं धरावने एक बार फिर प्रतियोगिता में शामिल हो गए। 

आखिर में जब जाकी ने अंतिम शब्द की वर्तनी बिल्कुल सही बताई तो वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। मैं बस बहुत खुश हूं।’ प्रतियोगिता के आयोजकों ने जाकी के माता-पिता और उनके दादा-दादी को बधाई दी। जाकी के दादा- दादी हैदराबाद में अपने घर से इस प्रतियोगिता को देख रहे थे। कुछ पल बाद जाकी ने कहा, ‘मैं इसे बयां नहीं कर सकता। यह बहुत अद्भुत है। इस चरण तक पहुंचना और जीत हासिल करना अद्भुत है।’ 

36 विजेताओं में से 30 भारतीय-अमेरिकी

ई. डब्ल्यू. स्क्रिप्स कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एडम सिमंस ने जाकी को चैंपियनशिप की ट्रॉफी दी। जाकी को इस प्रतियोगिता में 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि, एक पदक और ट्रॉफी मिली। ‘बी’ के शब्दकोश सहयोगी मेरियम-वेव्सटर की ओर से जाकी को 2,500 अमेरिकी डॉलर का नकद मिलेगा। वहीं, प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे कैलियोफोर्निया के कदम को 25,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा जबकि जॉर्जिया के धरावने को 15,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा। ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ के पिछले 36 विजेताओं में से 30 भारतीय-अमेरिकी रहे हैं, इनमें जाकी भी शामिल हैं। नूपुर लाला 1999 में यह प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी थीं।

ये भी पढ़े : अमरनाथ यात्रा 2025 : जम्मू में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा, यात्रा से पहले CRPF महानिदेशक ने लिया जायजा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button