भारत

भोपाल में PM Modi का भव्य स्वागत, इंदौर में मेट्रो सेवा, दतिया-सतना में एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास – Utkal Mail

भोपाल, अमृत विचारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं। उन्होंने जंबूरी मैदान में आयोजित एक प्रदर्शनी का दौरा किया, जो लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर और मध्य प्रदेश के विकास पर आधारित है। इसके बाद वे मंच पर पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपये मूल्य का एक विशेष सिक्का जारी किया, जिस पर अहिल्याबाई होल्कर का चित्र अंकित होगा।

महिला कलाकारों को सम्मान और हवाई अड्डों का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान, पीएम जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके साथ ही, वे भोपाल से वर्चुअल रूप से दतिया और सतना में दो नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया। साथ ही, इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर की यात्री सेवाओं का भी वर्चुअल शुभारंभ किया। इस कॉरिडोर में 6 किलोमीटर के दायरे में 5 स्टेशन होंगे, जिनका नाम वीरांगनाओं—देवी अहिल्या, दुर्गावती, अवंतिका बाई और झलकारी बाई—के नाम पर रखा गया है।

अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए राशि हस्तांतरण

PM मोदी 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 480 करोड़ से अधिक की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। ये भवन ग्राम पंचायतों को एक स्थायी बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, जिससे प्रशासनिक कार्य, बैठकें और रिकॉर्ड प्रबंधन में आसानी होगी। बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा किया था, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

दतिया एयरपोर्ट की विशेषताएं

दतिया एयरपोर्ट क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा। 60 करोड़ रुपये की लागत से 124 एकड़ में बने इस एयरपोर्ट में 1.81 किलोमीटर लंबा रनवे, दो चेक-इन काउंटर और 50 कारों की पार्किंग सुविधा है। पेयजल, टेंट, सुरक्षा, साफ-सफाई, मेडिकल सुविधाएं, एम्बुलेंस, ओआरएस पैकेट और अस्थायी अस्पताल जैसी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हैं। फ्लाई बिग एयरलाइन की 19 सीटर उड़ानें सप्ताह में चार दिन संचालित होंगी।

सतना एयरपोर्ट की खासियत

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के सतना एयरपोर्ट का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। 37 करोड़ की लागत से पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया है। निर्माण कार्य 31 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ और रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ। 20 दिसंबर 2024 को डीजीसीए ने इसे संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया। इसमें 1200 मीटर का रनवे, 750 वर्गमीटर का टर्मिनल भवन, एटीसी टावर, वीआईपी लाउंज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं और 5.5 किलोमीटर की बाउंड्री वॉल शामिल है। यह एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा।

इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट

इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट 31.32 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 22.62 किलोमीटर एलेवेटेड और 8.7 किलोमीटर भूमिगत रूट शामिल है। येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे, जो शहर की यात्रा को तेज, सुगम और पर्यावरण-अनुकूल बनाएंगे। कुल प्रोजेक्ट की लागत लगभग 7,500 करोड़ रुपये है, जिसमें 6 किलोमीटर के कॉरिडोर की लागत 1,520 करोड़ रुपये है। यह परियोजना इंदौर को आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ेः हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी दोषी करार, मऊ कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button