खेल

फेल हुई कप्तान की strategy, इंग्लैंड दौरा नहीं मिल पाएगी रोहित शर्मा की जगह…, लगा तगड़ा झटका – Utkal Mail

Abhimanyu Easwaran India A Captain: IPL 2025 के बीच इंडिया-ए का इंग्लैंड दौरा शुरू हो चुका है। 30 मई से शुरू हुए पहले फर्स्ट-क्लास मैच में वह खिलाड़ी बुरी तरह विफल रहा, जिसे रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उनके विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। यह खिलाड़ी हैं अभिमन्यू ईश्वरन, जो वर्तमान में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि 7 मई को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद न केवल कप्तानी का पद, बल्कि टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज की जगह भी खाली हो गई थी।

नई जिम्मेदारियां और अटकलें

BCCI ने टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इसके बाद अभिमन्यू ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के रूप में विकल्प माना जा रहा था। यह भी चर्चा है कि कप्तान शुभमन गिल खुद ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं।

कप्तानी की परीक्षा में असफल

इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे अभिमन्यू ईश्वरन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड लायंस के गेंदबाज जोश हुल ज्यादा प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और लय से भटके हुए दिख रहे थे। फिर भी, छठे ओवर में ईश्वरन ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और दो चौके लगाए। लेकिन उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर हुल ने फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर ईश्वरन चकमा खा गए और LBW आउट हो गए।

अभी बाकी हैं तीन मौके

इंडिया-ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं, जिसके तहत अभिमन्यू ईश्वरन को खुद को साबित करने के लिए चार पारियां मिलेंगी। इनमें से उनकी पहली पारी खराब रही है। अगर वह बाकी पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो केएल राहुल या साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी ओपनिंग स्लॉट की रेस में उनसे आगे निकल सकते हैं। अभिमन्यू ईश्वरन ने अब तक 101 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,774 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः ओलंपिक खेलों में होने वाली है क्रिकेट की वापसी!, जानें क्या हुई जय शाह और UEFA अध्यक्ष के बीच बातचीत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button