इंटर काशी को झटका: AIFF की अपील बरकरार, अब CAS में जाएंगे – Utkal Mail

नई दिल्ली। आई लीग क्लब इंटर काशी दूसरी बार खेल पंचाट (सीएएस) का दरवाजा खटखटाने को तैयार है क्योंकि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने नामधारी एफसी, रीयल कश्मीर और चर्चिल ब्रदर्स के फुटबॉलर मारियो बार्को के पुन: पंजीकरण को लेकर वाराणसी स्थित क्लब के खिलाफ अपील को बरकरार रखा है।
एआईएफएफ अपील समिति के ताजा फैसले का मतलब है कि इंटर काशी के चार अंक काटे जाएंगे जबकि चर्चिल ब्रदर्स के अंक में दो अंक जुड़ जाएंगे और नामधारी को तीन अंक मिलेंगे। इस प्रकार चर्चिल ब्रदर्स के सर्वाधिक 42 अंक हो जाएंगे और खेल पंचाट में काशी की अपील के बावजूद वह चैंपियन बन जाएगा। इंटर काशी के अंक घटकर 37 रह जाएंगे जबकि छठे स्थान पर मौजूद नामधारी के अंक बढ़कर 35 हो जाएंगे। इंटर काशी ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल विवादों का निपटारा करने वाली शीर्ष अदालत खेल पंचाट में इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे जहां इस क्लब द्वारा की अपील लंबित है।
इंटर काशी ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘इंटर काशी अब खेल पंचाट में फैसले के खिलाफ अपील करेगा। हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंटर काशी को मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई के लिए एक बार फिर खेल पंचाट से संपर्क करना पड़ रहा है।’’
एआईएफएफ अपील समिति ने शनिवार को पारित अपने आदेश में लीग समिति के पहले के फैसले को खारिज कर दिया और कहा कि इस फैसले का इस्तेमाल किसी अयोग्य खिलाड़ी (मारियो बार्को) को इंटर काशी के लिए वैध खिलाड़ी बनाने के लिए नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ेः 1st June Rule Change: UPI, आधार से लेकर LPG तक… कल से बदल जाएंगे 8 बड़े नियम, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर