खेल

IBBF World Powerlifting Championship: 56 साल के ललित भाई पटेल ने चैंपियनशिप में मचाया धमाल, जीते तीन स्वर्ण पदक  – Utkal Mail

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के लालितभाई पटेल ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। पावरलिफ्टिंग चैंपियन 56 साल के पटेल ने थाईलैंड में 10 से 12 मई के बीच आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 

स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कुल 405 किलोग्राम भार उठाया। वह इस स्तर की अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले गुजराती बन गए हैं।

इस वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आईबीएफएफ (इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन) द्वारा तय की गई कठिन पात्रता शर्तों को पार करना होता है। इसके लिए किसी खिलाड़ी को पहले जिला चैंपियन बनना आवश्यक है, साथ ही राज्य स्तर पर कम से कम पांच बार चैंपियनशिप जीतना और राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण या तीन रजत पदक हासिल करना अनिवार्य है। पटेल ने यह ऐतिहासिक सफलता शुद्ध शाकाहारी आहार का पालन करते हुए हासिल की है। 

उन्होंने कहा, “भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा। मेरी जीत सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है, यह इस बात का प्रमाण है कि अगर दृढ़ संकल्प और अच्छे संस्कार हों, तो उम्र कोई बाधा नहीं बनती 56 साल की उम्र में भी सपने साकार हो सकते हैं।”

यह भी पढ़ेः ओलंपिक खेलों में होने वाली है क्रिकेट की वापसी ! जानें क्या हुई जय शाह और UEFA अध्यक्ष के बीच बातचीत

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button