भारत
मणिपुरः सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले से चार उग्रवादियों को किया गिरफ्तार – Utkal Mail

इंफाल। सुरक्षा बलों ने चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए ) के चार सदस्यों को पिछले 24 घंटों के दौरान मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के चुराचांदपुर थाना अंतर्गत केरीथ, रेंगकाई से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पकड़े गये लोग हथियार तस्करी, जबरन वसूली की मांग जारी करने और बंदूक की नोक पर नागरिकों को धमकाने में शामिल थे।
उनकी पहचान सैमुअल कामनिन्हाओ, हेगुन सेमिंगुन, थांगमिनहोउ तौथांग और मंगखोहाओ तौथांग के रूप में हुई है। एक अन्य अभियान में जिरीबाम जिले के रशीदपुर से एक-एक डीबीबीएल गन, पोम्पी गन, तीन देशी बैरल गन, दो पोम्पी राउंड, 42 एके गोला बारूद लाइव राउंड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गयी।
यह भी पढ़ेः पंजाब से एक और जासूस यूट्यूबर गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से भी मिला खास कनेक्शन, 3 बार की पाकिस्तान यात्रा