RCB की जीत के बाद विजय माल्या ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पॉडकास्ट में खोले कई राज – Utkal Mail

Vijay Mallya after RCB’s victory: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) उन चुनिंदा टीमों में से है, जिनके दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं। हालांकि, यह टीम अपने इतिहास में ज्यादा सफल नहीं रही थी। RCB ने अपना पहला खिताब IPL 2025 में जीता, लेकिन इससे पहले भी इसकी फैन फॉलोइंग कभी कम नहीं थी। इसका एक बड़ा कारण विराट कोहली का इस टीम के साथ शुरुआत से जुड़ाव रहा है, जो पहले सीजन से RCB के लिए खेल रहे हैं। खिताब जीतने के बाद उस शख्स का रिएक्शन आना स्वाभाविक था, जिसने इस टीम को पहली बार खरीदा था। विजय माल्या ने इस मौके पर टीम को लेकर एक खुलासा भी किया।
RCB की कप्तानी राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, फाफ डु प्लेसिस और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गजों ने संभाली है। एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और केविन पीटरसन जैसे सुपरस्टार भी इस टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इसके बावजूद टीम पहले कभी खिताब नहीं जीत पाई। विराट कोहली ने खुद 143 मैचों में RCB की कप्तानी की, जिसमें टीम का जीत प्रतिशत 50 से भी कम रहा। रजत पाटीदार RCB को पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान बने।
विजय माल्या ने कितने में खरीदी थी RCB?
एक पॉडकास्ट में विजय माल्या ने खुलासा किया कि उन्होंने RCB को किसके कहने पर खरीदा था। उन्होंने बताया कि IPL की नींव रखने वाले ललित मोदी उनके पास आए और एक टीम खरीदने का सुझाव दिया। ललित के समझाने से प्रभावित होकर माल्या ने यह फैसला लिया। उन्होंने कहा, “मैंने RCB को करीब 476 करोड़ रुपये (111.6 मिलियन डॉलर) में खरीदा था। उस समय की यह दूसरी सबसे बड़ी बोली थी, पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) (111.9 मिलियन डॉलर) थी।”
उस समय विजय माल्या यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के मालिक थे, इसलिए टीम का नाम उनके शराब ब्रांड से प्रेरित रखा गया। 2016 में माल्या ने इस कंपनी पर नियंत्रण खो दिया और RCB के मालिक भी नहीं रहे। इसके बाद वे देश छोड़कर भाग गए और कभी भारत नहीं लौटे। फिर भी, उनका इस टीम से भावनात्मक जुड़ाव रहा। जब RCB ने 18 साल बाद पहली ट्रॉफी जीती, तो माल्या ने भी इसे बधाई दी।
विजय माल्या ने क्या लिखा?
RCB की जीत पर पोस्ट करते हुए माल्या ने लिखा, “जब मैंने RCB की स्थापना की थी, तब मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला, और यह शानदार है कि वे 18 साल से RCB के साथ हैं। मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो RCB का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। आखिरकार, IPL ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच ही गई। सभी को बधाई और उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को हकीकत में बदला। RCB के प्रशंसक सबसे शानदार हैं और वे इस ट्रॉफी के असली हकदार हैं।”
विजय माल्या ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद भी एक पोस्ट साझा की और इस दुखद घटना पर शोक जताया।
बेंगलुरु में भगदड़ की घटना
4 जून को RCB अपनी जीत का जश्न मना रही थी। इस दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। इस मामले में अब तक कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेः पहलगाम में पाकिस्तान ने इंसानियत पर किया हमला, बोले पीएम- जब भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लेगा नाम तो याद करेगा शर्मनाक हार