Live Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी भी पहुंचे – Utkal Mail

अहमदाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयावह हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है। इस विमान में सवार 242 में से 241 यात्री और मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मौजूद 56 लोग शामिल हैं। टेक-ऑफ के बाद विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर नीचे गिर गया, जिसके बाद उसमें जोरदार विस्फोट हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे “शब्दों से परे हृदय विदारक” बताया। शुक्रवार 13 जून को पीएम अहमदाबाद के घटनास्थल का दौरा किया। पीएम मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। वह घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंचे।
अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी
हादसे का शिकार हुई लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में करीब 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे। इस हादसे के बाद ब्रिटिश हाई कमीशन के अधिकारी अहमदाबाद के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं।
PM मोदी ने जीवित बचे लोगों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एयर इंडिया AI-171 हादसे में जीवित बचे लोगों से मुलाकात की। इसके लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ गुजरात के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे। घायलों के साथ समय बिताने और चल रहे इलाज की समीक्षा करने के बाद पीएम अस्पताल से चले गए है।
परिजनों को सौंपे गए 4 शव
प्लेन क्रैश में जिन मृतकों की पहचान बिना DNA हो पाई है, उन परिजनों को शव सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक चार शव परिवार वालों को दिए गए हैं।
विजय रूपाणी के निधन से दुखी स्टाफ मेंबर
एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर उनके स्टाफ सदस्य ने कहा, “मैं 25 वर्षों से विजयभाई के साथ काम कर रहा था। वह बहुत ही नेक दिल इंसान थे और मेरे साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे। मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानता था और अपने परिवार से भी अधिक उनका सम्मान करता था। मेरे पास कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने हर तरह से मेरी मदद की—मेरे काम से लेकर मेरे बच्चों की शिक्षा तक। उन्होंने हर संभव तरीके से मेरा साथ दिया।”
पीएम मोदी की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बैठक
प्लेन क्रैश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ इस समय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गुजरात के सीएम, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय उड्डयन मंत्री शामिल हैं। इस समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ले रहे हैं और आगे के एक्शन प्लान पर भी चर्चा कर रहे हैं।
विमान में किस कंपनी का इंजन था?
हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जिसे अमेरिकी कंपनी बोइंग ने निर्मित किया था। इस विमान में दो प्रकार के इंजन लगाए जाते हैं: रॉल्स-रॉयस का Trent 1000 या जीई एयरोस्पेस का GEnx। दुर्घटनाग्रस्त विमान में जीई एयरोस्पेस का GEnx इंजन लगा था। जीई एयरोस्पेस एक अमेरिकी कंपनी है, जो जेट और टर्बोप्रॉप इंजन बनाती है।
जीई एयरोस्पेस का बयान
जीई एयरोस्पेस ने गुरुवार को कहा कि वह इस हादसे की जांच में एयर इंडिया का पूरा सहयोग करेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “हमने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को सक्रिय कर दिया है और जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। हम फ्लाइट AI171 के हादसे से गहरे दुखी हैं और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
टाटा ग्रुप का मुआवजा ऐलान
विमान में 12 भारतीय क्रू मेंबर्स, 169 भारतीय यात्री, 53 ब्रिटिश यात्री, 7 पुर्तगाली यात्री और 1 कनाडाई यात्री सवार थे। एयर इंडिया की मूल कंपनी टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही, कंपनी ने घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का वादा किया है। यह हादसा दुनिया के सबसे भयानक विमान हादसों में से एक बन गया है।
जांच और सहायता
नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है, जो अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के प्रोटोकॉल के अनुसार होगी। अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और यूके की एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB) भी जांच में सहायता के लिए भारत भेजी जा रही हैं।
यह भी पढ़ेः Israel Attack on Iran: इजराइल ने भारतीयों को दी सलाह, कहा- गैर जरूरी यात्रा से बचें, रहें अलर्ट