भारत

डरा रहे कोरोना के आंकड़े, देश में 7400 पहुंचा संक्रमण, नौ मरीजों की मौत – Utkal Mail

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 87 हो गयी और 269 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ कुल सक्रिय मामले 7400 हो गये हैं। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7131 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोराना संक्रमण से चार, केरल में तीन और राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 

गत 22 मई को देश में कोराना के मामले सिर्फ 257 सक्रिय थे जो आज बढ़कर 7400 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 11967 मरीज कोरोना के संक्रमण से से ठीक हो गये हैं। पिछले 24 घंटों में कोराेना संक्रमण के सबसे अधिक सक्रिय मामले गुजरात से 79, कर्नाटक से 132, केरल से 54 और मध्य प्रदेश से 20 मामले सामने आये है और दिल्ली में 42, आंध्र प्रदेश में 15 और महाराष्ट्र में 16 मामले कम हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार संक्रमण के नये उभरते वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण हो रहा है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जबकि तीन राज्यों मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का अभी कोई सक्रिय मामला नहीं है। केरल, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। 

संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, आज सुबह तक 54 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इसका आंकड़ा 2109 तक पहुंच गया है और राष्ट्रीय राजधानी में 42 मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या घटकर 672 रह गई। गुजरात में 79 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढकर 1437 पहुंच गयी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 747, महाराष्ट्र में 613, कर्नाटक में 527, तमिलनाडु में 232, उत्तर प्रदेश में 248, राजस्थान में 180, हरियाणा में 97, आंध्र प्रदेश में 102, मध्य प्रदेश में 120, छत्तीसगढ में 50, बिहार में 41, ओडिशा में 45, सिक्किम में 50, पंजाब में 29, जम्मू-कश्मीर में नौ, झारखंड में 25, असम में 26, तेलंगाना में आठ, पुड्डुचेरी में 10, मणिपुर और उत्तराखंड में पांच-पांच, गोवा में छह, लद्दाख में तीन, चंड़ीगढ़ और त्रिपुरा में दो-दो सक्रिय मामले हैं। 

सरकारी अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर जाने से बचने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा, मौसमी वायरल बुखार के भी फैलने के साथ, स्वास्थ्य पेशेवरों ने कोविड-19 को अन्य संक्रमणों से अलग करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

यह भी पढ़ेः Operation Sindoor: ट्रंप ने 13 बार किया मध्यस्थता का दावा, कांग्रेस का तंज… आखिर कब बोलेंगे प्रधानमंत्री


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button