BCCI को लगा बड़ा झटका! भारत को नहीं मिलेगी WTC Final की मेजबानी, आठ साल करना होगा इंतजार – Utkal Mail

लंडन, अमृत विचारः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की मेजबानी करने का सपना अभी कुछ और सालों तक अधूरा रह सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से BCCI को बड़ा झटका लगने की आशंका है। WTC की शुरुआत से अब तक सभी फाइनल इंग्लैंड में ही आयोजित हुए हैं। BCCI ने भारत में WTC फाइनल कराने का प्रस्ताव ICC के सामने रखा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन WTC फाइनल की मेजबानी भी इंग्लैंड ही करेगा।
BCCI को 8 साल का इंतजार
यदि 2029-31 सीजन तक WTC फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड के पास रही, तो भारत को इसके लिए लगभग आठ साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2025 में सिंगापुर में होने वाली ICC की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है कि अगले तीन फाइनल भी इंग्लैंड में होंगे।
BCCI को नहीं मिली मेजबानी
पिछले छह सालों से BCCI लगातार भारत में WTC फाइनल की मेजबानी की कोशिश कर रहा है। वैश्विक क्रिकेट में BCCI के बढ़ते प्रभाव के बावजूद उसे यह मौका नहीं मिला। खास बात यह है कि BCCI के पूर्व सचिव जय शाह वर्तमान में ICC के चेयरपर्सन हैं, फिर भी भारत के हाथ से यह अवसर फिसलता नजर आ रहा है।
इंग्लैंड के पास WTC फाइनल की कमान
WTC का पहला फाइनल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्प्टन, इंग्लैंड में खेला गया था। दूसरा फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर हुआ। अब तीसरा फाइनल लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ेः विराट कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट आखिर क्यों हो रहा वायरल, इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से है कनेक्शन