खेल

इस दिग्गज की कप्तानी में भारत ने जीता था लीड्स में आखिरी टेस्ट, तीन बल्लेबाजों ने जड़े थे शतक – Utkal Mail

इंग्लैंडः भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। भारत ने यहां अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 में जीत हासिल की है। इस मैदान पर भारत की आखिरी टेस्ट जीत 23 साल पहले 2002 में हुई थी, जब सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे।

पहले बल्लेबाजी कर भारत ने बनाया था विशाल स्कोर

साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इस मैदान पर टेस्ट खेला था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। 2002 के उस ऐतिहासिक टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 273 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को फॉलो-ऑन दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड 309 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने यह टेस्ट 309 रनों से जीत लिया।

इन तीन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े थे शतक

उस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और कप्तान सौरव गांगुली ने शतक लगाए थे। द्रविड़ ने 307 गेंदों में 148 रन बनाए, जिसमें 23 चौके शामिल थे। सचिन ने 330 गेंदों पर 193 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, गांगुली ने 167 गेंदों पर 128 रन बनाए। इसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 20 जून को शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम लीड्स में उतरेगी। यह देखना रोचक होगा कि इस बार भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ेः UP T20 League 2025: आज 170 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, लीग के मिनी ऑक्शन के बाद तैयार होंगी छह टीमें


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button