Axiom Mission 04 को लेकर आया बड़ा अपडेट, ग्रुप कैप्टन शुक्ला का दल अब 22 जून को भरेगा उड़ान – Utkal Mail

दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्ष यात्रों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईआईएस) पर पहुंचने के लिए एक्सियोम मिशन चार नये कार्यक्रम के हिसाब से अब 22 जून को भेजा जा सकता है।
डॉ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एक्सियोम स्पेस ने इस मिशन में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए इस्तेमाल किये जा रहे मॉड्यूल के बिल्कुल ठीक-ठाक होने, यात्री दल के स्वास्थ्य, मौसम आदि सहित प्रमुख मापदंडों की जांच और आकलन करने के बाद प्रक्षेपण की संभावित तिथि 22 जून रखे जाने का संकेत दिया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे और नयी सूचना समय पर दी जायेगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भी इसी तरह की सूचना दी है। इसरो इस अभियान के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन नासा और सम्बद्ध संगठनों के साथ निरंतर मिलकर काम कर रहा है।
इस मिशन के लिए भारत से चुने गये भारतीय वायु सेना के अनुभवी पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय टीम को आईएसएस भेजा जाना है। यह दल अमेरिका में फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से छोड़े जाने वाले मॉड्यूल में सवार होकर आईएसएस के लिए प्रस्थान करेगा।
ये भी पढ़े : ‘सर्वदलीय बैठक बुलाकर बताएं कि क्या बात हुई’, विपक्ष का मोदी-ट्रंप बातचीत पर हमला