भारत

राजा रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर में सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस, बोले सोनम के भाई- हमने कोई पाप नहीं किया है… – Utkal Mail

इंदौर। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस का एक जांच दल बुधवार को मुख्य आरोपी सोनम के इंदौर स्थित मायके पहुंचा। चश्मदीदों ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल शहर के गोविंद नगर खारचा इलाके में सोनम के मायके पहुंचा जिसके बाद इस घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। माना जा रहा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर सोनम के परिजनों से मेघालय पुलिस का जांच दल पूछताछ कर रहा है। राजा रघुवंशी के परिवार ने मांग की है कि हत्याकांड का पूरा सच सामने लाने के लिए सोनम के परिवार के सभी सदस्यों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। मेघालय पुलिस के दल के पहुंचने से पहले इस मांग पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि उन्होंने कोई ‘पाप’ नहीं किया है, लेकिन किसी व्यक्ति को यदि कोई शक है, तो वह हर तरह की जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं। मेघालय पुलिस का जांच दल मंगलवार रात राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर पहुंचा था और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए थे। 

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, “मेघालय पुलिस का तीन सदस्यीय दल हमारे घर करीब आधे घंटे तक रहा। दल ने हमसे सोनम के बर्ताव के बारे में सवाल किए। हमसे यह भी पूछा गया कि शादी के बाद सोनम हमारे घर कितने दिन रुकी थी?” 

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था। 

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

यह भी पढ़ेः Iran-Israel War: ईरान के जवाबी हमलों में आई कमी, तो इजरायली लड़ाकू विमानों ने मचाया तेहरान में कोहराम, ट्रंप पर टिकी सभी की निगाहें


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button