Bareilly News: चैत्र नवरात्र पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, गूंजे माता रानी के जयकारे – Utkal Mail

बरेली, अमृत विचार। आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। आज प्रथम देवी शैलपुत्री की पूजा अर्चना के दिन लोगों ने अपने घरों में विधी विधान से माता की पूजा अर्चना की। वहीं शहर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान मंदिर के सेवादार व्यवस्था संभालते नजर आए।
शहर के प्राचीन मां काली मंदिर, साहूकारा स्थित नव दुर्गा मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, नेकपुर स्थित ललिता देवी मंदिर पर माता के भक्त पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मंदिरों में जमकर मातारानी के जयकारे लगाते भक्त नजर आए। नवरात्रों में माता के मंदिरों में भजन आदि का दौर आज से शुरू हो गया जो नवरात्र के अंतिम दिन तक चलेगा।
मंदिर के बाहर लगी दुकानें, खरीदारी करते नजर आए लोग
माता रानी को चढ़ाने के लिए चुनरी, सिंदूर आदि सामान की दुकानों पर खरीदारी करते हुए लोग नजर आए।
मंदिर परिसर में लगा मेला
मंदिर परिसर में लगे मेले में बच्चों ने जमकर खिलौने आदि की खरीदारी की। बच्चे सुंदर-सुंदर खिलौने पाकर काफी खुश नजर आए। वहीं पुलिस भी चौकस रही। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के आसपास व परिसर में पुलिस बल को तैनात किया गया था। जिसमें महिला सिपाही भी शामिल थीं। सभी व्यवस्था संभालते हुए नजर आए।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: टिकट कटने के बाद संभाले नहीं संभल रहे हालात, पार्टी की बढ़ती जा रही मुश्किल