खेल

UP T20 League: लखनऊ फॉल्कंस ने भुवनेश्वर और विप्रज निगम पर लगाया पूरा फोकस, जानें कितने की लगी बोली – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: अगस्त-सितंबर महीने में खेले जाने वाले यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र में लखनऊ फॉल्कंस का पूरा फोकस अनुभवी भुवनेश्वर के साथ आईपीएल में दम दिखाने वाले विप्रज निगम पर होगा। लीग के पहले मुकाबले के लिए टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टीम प्रबंधन की ओर से जुलाई के पहले सप्ताह मे राजधानी के इकाना स्टेडियम में एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा यूपी के रणजी टीम के अनुभवी खिलाड़ी प्रियम गर्ग, विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव के साथ कृतज्ञ सिंह और बल्लेबाज समर्थ सिंह जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। 

बुधवार को हुए ऑक्शन में 10 लाख मे शोएब सिद्दकी और 5.80 लाख में बिके मो. सैफ पर टीम प्रबंधन की ओर से भरोसा जताया गया है। मालूम हो कि पिछले वर्ष यूपी टी-20 लीग मुकाबले मे कानपुर सुपरस्टार्स के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ फॉल्कंस की टीम अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मिनी ऑक्शन में टीम प्रबंधन ने छह खिलाड़ियों को जोड़कर अपनी टीम संख्या को 18 तक पहुंचा दिया है।

अभी तक की चयनित टीम

भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, आराध्य यादव, कृतज्ञ कुमार सिंह, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, विप्रज निगम, पर्व सिंह, किशन कुमार सिंह, अक्शुबाजवा, अभिनंदन सिंह, प्रांजल सैनी, मो. सैफ, शोएब सिद्दीकी, निशांत गौड़, नवनीत कुमार, अंकुर चौहान, सुमित अग्रवाल, चीफ कोच- मो. आमिर,बल्लेबाजी कोच- कमलकांत कनौजिया, गेंदबाजी कोच- इम्तियाज अहमद, फील्डिंग कोच- मनोज सिंह, टीम मैनेजर- वकार अहमद।

मिनी ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों से संतुष्ट हैं। हमारी लीग के लिए सारी तैयारियां जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। टैलेंट हंट के दौरान हम सात शानदार खिलाड़ियों को शामिल करेंगे। हम इस बार यूपी टी-20 में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में आगे आयेंगे। 

ऋत्विक सिन्हा (मालिक, लखनऊ फॉल्कंस)

यह भी पढ़ेः LDA के चक्कर लगाते-लगाते हो गए रिटायर, फिर भी नहीं हुआ काम, इसे अधिकारियों की मनमानी कहें या लापरवाही!


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button