भारत

Air India ने चार अंतरराष्ट्रीय समेत रद्द कीं 8 उड़ानें, यात्रियों से की यह खास अपील – Utkal Mail

मुंबई। एअर इंडिया (Air India) ने रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से चार अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित आठ उड़ान शुक्रवार को रद्द कर दीं। एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए उसकी टीम वैकल्पिक व्यवस्था कर रही हैं। 

विमानन कंपनी ने कहा कि उसने यात्रियों को टिकट रद्द कराने पर पूरा पैसा लौटाने या पूरक व्यवस्था की पेशकश भी की है। जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें दुबई से चेन्नई के लिए एआई906, दिल्ली से मेलबर्न के लिए एआई308, मेलबर्न से दिल्ली के लिए एआई309 और दुबई से हैदराबाद के लिए एआई2204 शामिल हैं। 

एअर इंडिया ने कहा कि चार घरेलू उड़ानें – पुणे से दिल्ली के लिए एआई874, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए एआई456, हैदराबाद से मुंबई के लिए एआई-2872 और चेन्नई से मुंबई के लिए एआई571 – रद्द कर दी गई हैं।  


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button