भारत

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने पूछे तीखे सवाल, छठे सवाल से JDU में खलबली! – Utkal Mail

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे से पहले उनसे 12 तीखे सवाल पूछे और कहा कि क्या वह (मोदी) अपने भाषण में इसका जवाब देंगे। 

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी, सुना है झूठ और जुमलों की बारिश करने आज फिर आप बिहार आ रहे है। इस अवसर पर आपसे कुछ सवाल है, आशा है आप आज इनका जवाब अवश्य ही अपने भाषण देंगे। आप विगत चुनावों में झूठ की चाशनी में लिपटी 200 से अधिक रैलियों को संबोधित कर बिहारियों को भ्रमित करने के सारे पैमाने तोड़ चुके है। 

हमारा विनम्र आग्रह है कि बिहार आने से पहले आप अपने पूर्व के भाषणों और वादों का अवलोकन और विश्लेषण करें। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप स्वयं के भाषण सुन शर्मिंदगी के चलते खुद से ही बात नहीं कर पाएंगे। क्या आप इस आग्रह को स्वीकार करेंगे।” 

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, “क्या आप फिर 2015 से निरंतर की जा रही घोषणाओं के दिखावटी शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ की पुनरावृत्ति करेंगे। उन्होंने कहा क्या आप बिहारवासियों को स्पष्टीकरण देंगे कि बिहार में 20 वर्षों से एवं केंद्र में 11 वर्षों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) की डबल इंजन पॉवर्ड सरकार रहने के बावजूद आपके अपने नीति आयोग एवं भारत सरकार की अनेक मानक एजेंसियों की रिपोर्ट में बिहार गरीबी, बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, साक्षरता दर एवं औद्योगीकरण में देश में सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है। 

आप सारण प्रमंडल वासियों को बतायेंगे कि लालू प्रसाद ने इस प्रमंडल में असंख्य विकास कार्यों सहित जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना, तीन बड़े रेलवे कारख़ाने स्थापित किए थे? मढ़ौरा में श्री लालू द्वारा स्थापित रेल इंजन कारखाने से अब विदेशों में भी इंजन भेजे जा रहे है” 

राजद नेता ने पूछा, “क्या आप बिहारवासियों को बतायेंगे कि राजग के 20 वर्षों के शासनकाल में 65 हजार से अधिक निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई है। 25 हजार लड़कियों के साथ बलात्कार हुए है। क्या आप राजग के राक्षसराज की यह उपलब्धि बताने में शरमायेंगे या इसे भूल जाएंगे।क्या आप देशवासियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचेत अवस्था की जानकारी देंगे जैसे कि आप ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी के बारे में बताते थे।” 

तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए राजग को नेशनल दामाद आयोग बताया और पूछा, “क्या आज की रैली में आप मनोनीत गठबंधन के जमाईयों को सम्मानित करेंगे। क्या आप बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री आवास और राज भवन के बाहर होने वाली गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करने का साहस जुटायेंगे या सुविधाजनक तरीके से 20 वर्षों की सरकार की विफलता को नजरअंदाज करते हुए इसके लिए त्रेता अथवा द्वापर युग में विचरण करते हुए विपक्षियों को कोसेंगे।” 

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, “क्या आप 20 वर्षों की राजग सरकार में हुए दो लाख करोड़ से अधिक की लूट के 100 से ज्यादा घोटालों को गिनायेंगे? सनद रहे पूर्व में आप नीतीश कुमार के 33घोटालों को तो स्वयं अपने मुखारविंद से गिना चुके हैं।क्या आप अपने मुखारविंद से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, रिश्वत खोरी, पलायन, पेपर लीक और डोमिसाइल नीति जैसे दिव्य, विचारपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों का जिक्र करेंगे।” 

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, “प्रचंड गर्मी में कई जिलों के कर्मचारियों को भीड़ लाने के लिए राजग सरकार प्रताड़ित क्यों कर रही है? क्या आप नहीं जानते कि आशा कार्यकर्ता, ममता, आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र, किसान सलाहकार, तालीमी मरकज़, शिक्षा मित्र, टोला सेवक, शिक्षक इत्यादि पर प्रशासन का अपने खर्चे से भीड़ लाने का दबाव है? 

आपकी रैली के लिए गरीब इतने कम मानदेय में कैसे गाड़ी का प्रबंध करेंगे? प्रशासन और आपकी रैली के आयोजनकर्ता गरीब कर्मचारियों से गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी का नंबर मांग कर उनको आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित क्यों कर रहे है। 

सिवान में क्या आप बतायेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों एवं आतंकियों के संरक्षक पाकिस्तान को कड़ा सबक़ सिखाने की ओर अग्रसर एवं आतुर हमारी बहादुर भारतीय सेना और पराक्रमी वीर जवानों को ट्रंप के सीज़फायर के आदेश पर क्यों रोका गया? विशेषत: जब सारा देश और विपक्ष सरकार एवं सेना के साथ खड़ा था। आपके डियर फ्रेंड ट्रंप ने आपसे पहले ही सीज़फायर की घोषणा क्यों की। हमारे मामलों में पंचायत करने वाला ये ट्रंप होता कौन है।” 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button