International Yoga Day 2025: रक्षा मंत्री ने सेना के जवानों के साथ मिलकर दिया एकता का संदेश, कहा- 'समाज और विचार के स्तर पर भी करें योग' – Utkal Mail

ऊधमपुरः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऊधमपुर में सेना के जवानों के साथ योग किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा, “सीमा पार से भारत के खिलाफ केवल पहलगाम में आतंकी हमला नहीं हुआ, बल्कि भारत की सामाजिक और सांप्रदायिक एकता को भी निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने न केवल उनके मंसूबों को विफल किया, बल्कि ऐसी जवाबी कार्रवाई की कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े। ऑपरेशन सिंदूर को अल्पविराम दिया गया है, लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है।”
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को कड़ा संदेश
राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर केवल पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया नहीं था। इसके जरिए हमने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों का अंजाम बहुत भारी होगा। यह ऑपरेशन 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की एयर स्ट्राइक का अगला चरण है। हमने पाकिस्तान को बता दिया कि भारत को हजारों घाव देने का उनका अभियान अब सफल नहीं होगा। भारत की धरती पर कोई भी आतंकी हमला पाकिस्तान को बहुत महंगा पड़ेगा। भारत आतंकवाद के खिलाफ हर तरह की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।”
मेजर सोमनाथ शर्मा और ब्रिगेडियर उस्मान को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान भारत को भीतर से कमजोर करना चाहता है, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत की एकता और अखंडता के लिए मेजर सोमनाथ शर्मा और ब्रिगेडियर उस्मान जैसे वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। मैं आज ऊधमपुर में हूं, जहां से कुछ ही घंटों की दूरी पर नौशेरा है, जहां ब्रिगेडियर उस्मान ने भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।”
समाज और विचार के स्तर पर योग की जरूरत
राजनाथ सिंह ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमें योग के सही अर्थ को समझना चाहिए। योग का मतलब है जोड़ना। समाज के हर वर्ग को भारत की संस्कृति और आत्मा से जोड़ना ही सच्चा योग है। अगर समाज का कोई भी वर्ग पीछे छूटता है, तो भारत की एकता और सुरक्षा का चक्र टूटेगा। इसलिए हमें न केवल शारीरिक योग, बल्कि समाज और विचार के स्तर पर भी योग करना चाहिए, वह भी संयम और धैर्य के साथ।”
सैनिकों के लिए योग के लाभ
रक्षा मंत्री ने कहा, “मुझे अपनी सेनाओं के साथ गहरा जुड़ाव महसूस होता है। मैंने देखा है कि हमारे जवान नियमित रूप से योग करते हैं, जिसका असर उनके अनुशासन और समर्पण पर दिखता है। योग सैनिकों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, जिसका लाभ युद्ध क्षेत्र में भी मिलता है।”
यह भी पढ़ेः International Yoga Day 2025: विशाखापट्टनम से PM मोदी का संदेश- ‘योग सभी का और सभी के लिए, योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा’