भारत

Indigo Flight ने दी Mayday कॉल, कम इधन की वजह से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग – Utkal Mail

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के गुवाहाटी से चेन्नई जा रहे एक विमान को शनिवार सुबह इंधन की कमी के कारण विशष परिस्थिति में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। एयरलाइंस के सूत्रों ने बताया कि विमान में इंधन भरने के बाद नये चालक दल के साथ दो घंटे बाद विमान चेन्नई रवाना हुआ।

सुत्रों ने बताया कि विमान को करीब 7 बजकर 40 मिनट पर चेन्नई पहुंचना था लेकिन हवाई अड्डे पर उड़ानों की भीड़भाड़ होने के कारण उसे उतरने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान विमान का इंधन कम हो गया। पायलट ने विमान को बेंगलुरु हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया और वहां उसने ‘फ्यूल मेडे’ (इंधन संकट) की कॉल देकर वहां तुरंत उतरने की इजाजत मांगी।

एयरबस विमान को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सवा आठ बजे सुरक्षित उतार लिया गया। विमान के यात्रियों को हवाई अड्डे पर जलपान आदि की सुविधा दी गयी और इस दौरान विमान में इंधन भरा गया। सूत्र ने बताया कि इस प्रक्रिया में करीब दो घंटे लगे जिसके बाद विमान नये चालक दल के साथ चेन्नई के लिए प्रस्थान कर गया। सूत्र ने कहा कि “विमान में कोई गड़बड़ी नहीं थी और कोई खतरा भी नहीं था। चेन्नई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण उसे विशेष परिस्थिति में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा।” 

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होगा मतदान, जानिए कब होगी मतगणना

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button