छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, मामले शुरू हुई जांच – Utkal Mail

बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि उसे सूचना मिली कि पामेड थाना क्षेत्र के सेंड्राबोर और आमपुर गांवों में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि पुलिस घटना की पुष्टि कर रही है। हालांकि इसमें अपराध कब हुआ और अपराध के मकसद के बारे में नहीं बताया गया। यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले हुई है। शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर रायपुर पहुंचेंगे।
बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा बीजापुर गांव में 17 जून को नक्सलियों ने 13 वर्षीय लड़के सहित तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि तीन मृतकों में से दो वरिष्ठ नक्सली कैडर दिनेश मोडियम के रिश्तेदार थे। मोडियम ने इस वर्ष मार्च में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।
यह भी पढ़ेः Iran-Israel War: अमेरिकी एयर स्ट्राइक का ईरान पर नहीं पड़ा फर्क, इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला