बुमराह पर बोझ… पूर्व कोच ने जाहिर की चिंता, भारतीय गेंदबाजी इकाई पर उठाए सवाल – Utkal Mail

लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उम्मीद थी कि गेंदबाज भी ऐसा ही कमाल दिखाएंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे, और तीनों बुमराह के खाते में गए। इस कमजोर गेंदबाजी प्रदर्शन पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। स्काई क्रिकेट से चर्चा में उन्होंने कहा कि बुमराह ने एक छोर से शानदार गेंदबाजी की, लेकिन शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जो चिंता का कारण है। बुमराह ने जैक क्रौली को जल्दी आउट किया, बेन डकेट को बोल्ड कर ओली पोप के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी, और दिन के अंत में जो रूट का विकेट लेकर तीसरी सफलता दिलाई।
शास्त्री ने बुमराह पर क्या कहा?
शास्त्री ने बताया कि गेंदबाजी में असंतुलन साफ दिख रहा है। चिंता बुमराह के बढ़ते वर्कलोड की है, क्योंकि उनसे हर स्पैल में विकेट की उम्मीद रहती है। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी, उनके बोझ को नियंत्रित करना होगा। शास्त्री ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि दूसरा कोई गेंदबाज उनका साथ दे।” बुमराह ने अब तक 13 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।
बुमराह को चाहिए सहयोग- शास्त्री
शास्त्री ने जोर दिया कि भारत को किसी अन्य तेज गेंदबाज से बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। अगर कोई बुमराह का साथ दे, तो यह न सिर्फ इस मैच बल्कि पूरी सीरीज में भारत के लिए फायदेमंद होगा। दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज जल्दी वापसी कर इंग्लैंड को समेटने की कोशिश करेंगे।