शुभमन गिल की कप्तानी पर पहले ही टेस्ट में उठे सवाल, 10 सालों में ऐसा प्रदर्शन कुछ ही बार, जानें पूरा मामला – Utkal Mail

लीड्स। शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते ही बल्ले से शतक तो जड़ दिया, लेकिन कप्तानी के मैदान में वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। विराट कोहली ने अपने पूरे कप्तानी करियर में जो गलती नहीं की, अजिंक्य रहाणे ने केवल एक बार ऐसा दिन देखा, और रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में सिर्फ चार बार ऐसा होने दिया, वही भूल शुभमन गिल ने अपने पहले ही मैच में कर डाली। इस प्रदर्शन पर गिल को गंभीरता से सोचने की जरूरत है, वरना इस सीरीज के आगामी मुकाबले चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
भारत को पहली पारी में मिली महज छह रनों की बढ़त
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड ने शानदार जवाबी हमला करते हुए 465 रन जोड़ लिए, जिससे भारत को केवल छह रनों की मामूली बढ़त मिली। किसी ने नहीं सोचा था कि इंग्लैंड इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगा, लेकिन गिल की कमजोर रणनीति और भारतीय क्षेत्ररक्षण की खामियों के कारण यह संभव हो गया।
पहले ही टेस्ट में गिल की कप्तानी में विरोधी ने ठोके 450 से ज्यादा रन
पिछले 10 वर्षों (2015 से अब तक) में विदेशी सरजमीं पर भारतीय के खिलाफ केवल छह बार ऐसा हुआ है, जब किसी विपक्षी टीम ने 450 से अधिक रन बनाए हों। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में एक बार, रोहित शर्मा की कप्तानी में चार बार, और अब शुभमन गिल की कप्तानी में यह कारनामा हुआ है। विराट कोहली की कप्तानी में 2015 के बाद विदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ। गिल के पहले ही मैच में ऐसा होना चिंताजनक है।
तीन शतकों के बावजूद भारत का स्कोर 471 पर सिमटा
कप्तान शुभमन गिल ने चौथे नंबर पर 147 रन बनाए, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भी क्रमशः 134 रनों की शतकीय पारियां खेलीं। एक समय भारत ने चार विकेट पर 430 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी ढह गई और टीम 471 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस कमजोरी पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।
यह भी पढ़ेः लोगों को बोलने दीजिए, मैं अपना काम करता रहूंगा…, आग की तरह बरसे जसप्रीत बुमराह