भारत

रोहित शर्मा ने अचानक वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास! इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट  – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं। अब उन्होंने अचानक वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे उनके वनडे संन्यास से जोड़ा जा रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस दावा कर रहे हैं कि ‘हिटमैन’ ने वनडे क्रिकेट को भी goodbye कह दिया है। लेकिन क्या है इस तस्वीर और वायरल दावों की असलियत? आइए जानते हैं।

रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने हेलमेट की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर पर उन्होंने 23 जून 2025 की तारीख लिखी और यह भी जिक्र किया कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए हमेशा गर्व की बात रही। इस तस्वीर के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह दावा करना शुरू कर दिया कि रोहित ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

हालांकि, रोहित ने अपनी पोस्ट में संन्यास को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। साथ ही, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी रोहित के संन्यास की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऐसे में उनके वनडे संन्यास के दावे पूरी तरह निराधार प्रतीत होते हैं।

रोहित शर्मा का अगला मैच कब होगा?

चूंकि रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट में ही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, इसलिए वे अगस्त 2025 में मैदान पर उतर सकते हैं। भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा, 2025 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज निर्धारित है। यदि रोहित इन सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो वे साल के अंत तक कुल 9 वनडे मैच खेल सकते हैं।

रोहित शर्मा ने अपने 273 वनडे मैचों के करियर में 11,168 रन बनाए हैं। वे वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेः 17 साल बाद छलका सौरव गांगुली का दर्द, बोले- अगर ऐसा न होता तो मेरे नाम भी होते 50 से ज्यादा शतक 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button