महंगा होगा रेलवे का टिकट, 1 जुलाई से AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए – Utkal Mail

नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया किराया लागू करने की योजना बना रहा है। इस बदलाव से सामान्य और लंबी दूरी के यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। हालांकि, कुछ श्रेणियों में किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो राहत की बात है।
नए किराया नियमों के तहत, दूसरी श्रेणी (सामान्य) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए प्रति किलोमीटर आधा पैसा ज्यादा देना होगा।
इसके अतिरिक्त, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (गैर-एसी) में यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक चुकाना पड़ेगा। AC श्रेणी के टिकटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है, जहां प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। उपनगरीय (सबअर्बन) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।
मासिक सीजन टिकट की कीमतों में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। खबरों के अनुसार, रेलवे ने हाल ही में टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। पहले, टिकट की पुष्टि यात्रा से चार घंटे पहले होती थी, लेकिन अब रेलवे एक नए सिस्टम पर काम कर रहा है। इसके तहत, कन्फर्म सीटों का चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी होगा।
रेलवे ने इस नई बुकिंग प्रणाली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसका परीक्षण भी शुरू हो चुका है। 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। यह प्रणाली अभी एक ट्रेन तक सीमित है और अब तक इसमें कोई तकनीकी समस्या नहीं आई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसे कुछ हफ्तों तक परखा जाएगा।
यह भी पढ़ेः जम्मू पराठा से लेकर कश्मीरी दम आलू तक… कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगा ये लजीज स्पेशल खाना