ऋषभ पंत की बैक टू बैक सेंचुरी के बाद सामने आया LSG ओनर संजीव गोयंका का रिएक्शन…, IPL 2025 में रहे थे बुरी तरह फ्लॉप – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचारः भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है। पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन और दूसरी पारी में 140 गेंदों पर 118 रन बनाए। इसके साथ ही वे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने वाले पंत का प्रदर्शन IPL 2025 में बेहद निराशाजनक रहा।
IPL 2025 का सबसे महंगा सौदा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयंका का सोशल मीडिया पर दिया गया बयान चर्चा में है। IPL 2025 में ऋषभ पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपये की भारी राशि में खरीदकर कप्तान बनाया था। लेकिन इस सीजन में न तो पंत का बल्ला चला और न ही उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना पाई। LSG पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही। अब पंत के लगातार दो शतकों ने गोयंका को प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया।
गोयंका का वायरल पोस्ट
संजीव गोयंका ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “शानदार प्रदर्शन! ऋषभ पंत के बैक-टू-बैक शतक। आक्रामक, नन्हा, और गजब का टैलेंट। टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर।” इसके साथ उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी भी पोस्ट की। गोयंका ने केएल राहुल के शतक की भी सराहना की। बता दें, IPL 2024 में केएल राहुल LSG के कप्तान थे, लेकिन गोयंका के साथ विवाद के बाद उन्होंने टीम छोड़ दी थी।
यह भी पढ़ेः आठ साल बाद किया कमबैक, लेकिन फीका हुआ असर, शानदार प्रदर्शन की उम्मीद पर फेरा पानी