यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे सांसद चंद्रशेखर आजाद, महिला आयोग ने दर्ज की शिकायत – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है। स्विट्जरलैंड की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावर ने आजाद पर कभी घर तो कभी होटल में बुलाकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को एनसीडब्ल्यू में शिकायत दर्ज होने के बाद रोहिणी ने कहा कि कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है। सम्मान और स्वाभिमान की जंग है, इसे जारी रखूंगी। डॉ. रोहिणी मूलरूप से मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। वह एक सफाईकर्मी की बेटी हैं। उनके पिता हॉस्पिटल में साफ-सफाई का काम करते हैं। वर्ष 2019 में रोहिणी स्कॉलरशिप हासिल करके, शोध के लिए स्विट्जरलैंड पहुंची थीं।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2021 से चंद्रशेखर के साथ उनकी बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था, जो हाल के दिनों तक जारी रहा। आजाद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अविवाहित हैं। रोहिणी का आरोप है कि जब मैं भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ गई तो उन्होंने मेरी इच्छा के खिलाफ मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए।
रोहिणी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल-एक्स पर भी आजाद के खिलाफ सिलसिलेवार तरीके से कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी ने कहा कि “उसकी नजर में बहन-बेटियों की कोई इज्जत नहीं है। मैंने भरोसा करके बड़ी गलती कर दी।” रोहिणी का आरोप है कि उन्हें भावनात्मक रूप से यूज करने के बाद छोड़ दिया गया।
सनद रहे कि पिछले कुछ दिनों से रोहिणी, सांसद चंद्रशेखर आजाद पर सिलसिलेवार तरीके से आरोप लगा रही हैं। उनके सोशल मीडिया हैंडल पर इन आरोपों की झड़ी लगी है, जहां वह आजाद के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की इच्छा जताती आ रही है। इसी क्रम में उन्होंने स्विट्जरलैंड से सांसद के खिलाफ आयोग में शिकायत भेजी थी। आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेकर सोमवार को इस मामले को दर्ज कर लिया है।